Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 02 Oct 2021




1) प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है
a) 01 अक्टूबर
b) 02 अक्टूबर
c) 03 अक्टूबर
d) 04 अक्टूबर
Answer: a) 01 अक्टूबर

2) हाल ही में किसे 2021 यिदान पुरस्कार (Yidan Prize) दिये जाने की घोषणा की गई?
a) डॉ. रुक्मिणी बनर्जी
b) एरिक हनुशेक
c) देबोज्योति मिश्रा
d) a और b दोनों
Answer: d) a और b दोनों

3) हाल ही में लॉन्च किया गया 'डिजी सक्षम' (Digisaksham) किसकी संयुक्त पहल है?
a) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
b) अमेज़न इंडिया
c) माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
d) a और c दोनों
Answer: d) a और c दोनों

4) हाल ही में किलाऊआ ज्वालामुखी (Kilauea Volcano) में विस्फोट हुआ है। यह स्थित है.
a) अमेरिका
b) इटली
c) सिंगापुर
d) इंडोनेशिया
Answer: a) अमेरिका

5) हाल ही में किसने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?
a) संजय अरोड़ा
b) अवीक सरकार
c) ई.आर.शेख
d) जे.बी. महापात्रा
Answer: c) ई.आर.शेख

6) हरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
a) मुकेश अंबानी
b) गौतम अडाणी
c) शिव नादर
d) साइरस पूनावाला
Answer: a) मुकेश अंबानी

7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत मिशन 2.0 तथा स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 का शुभारंभ कब किया है?
a) 29 सितंबर, 2021
b) 30 सितंबर, 2021
c) 01 अक्टूबर, 2021
d) 02 अक्टूबर, 2021
Answer: c) 01 अक्टूबर, 2021

8) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कितने साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला बाल रक्षा किट विकसित की है?
a) 20 साल
b) 16 साल
c) 22 साल
d) 25 साल
Answer: b) 16 साल

9) 30 सितंबर, 2021 से किस राज्य में 'नट-संकीर्तन' (Nata Sankirtan
a) उत्सव शुरू हुआ है?
a) सिक्किम
b) मणिपुर
c) मिज़ोरम
d) असम
Answer: b) मणिपुर

10) अरब सागर में आया 'शाहीन' चक्रवात का नामकरण किसने किया?
a) म्यांमार
b) ओमान
c) पाकिस्तान
d) कतर
Answer: d) कतर

11)
कथन A : 30 सितंबर, 2021 से जवाहरलाल नेहरू मणिपुर नृत्य अकादमी (JNMD
a) , इम्फाल के मंडप में 'नट-संकीर्तन' उत्सव शुरू किया गया।
कथन B : यूनेस्को ने 2013 में मणिपुर नट संकीर्तन को मान्यता दी थी।
सत्य कथनों का चयन कीजिए
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो A न B
Answer: c) A और B

12) किलाऊआ ज्वालामुखी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथनों का चयन कीजिए -
a) हाल ही में किलाऊआ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।
B) इसे माउंट किलाऊआ (हवाई में "अधिक फैलाने वाला") भी कहा जाता है।
C) यह संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप के दक्षिण-पूर्वी भाग पर हवाई ज्वालामुखी___ राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है। कूट:
a) A और B
b) A और C
c) B और C
d) A, B और C
Answer: d) A, B और C

13) कथन A : चक्रवात शाहीन का निर्माण अरब सागर में हुआ है और ताउते चक्रवात के बाद इस साल अरब सागर में आने वाला दूसरा चक्रवात है।
कथन B : तूफान का 'शाहीन' नाम कतर ने दिया है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए -
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो A न B
Answer: c) A और B

14) 'बाल रक्षा किट' के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए असत्य कथनों का चयन कीजिए -
a) आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने विशेष रूप से बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 'बाल रक्षा किट' बनाई है।
B) बाल रक्षा किट 16 साल की उम्र तक के बच्चों को दी जाएगी।
कूट:
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो A न B
Answer: d) न तो A न B

15) कथन A : 02 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है।
कथन B : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2021 का विषय: सभी उम्र के लिए डिजिटल इक्विटी है।
सत्य कथनों का चयन कीजिए -
a) केवल A
b) केवल B
c) A और B
d) न तो A न B
Answer: b) केवल B