Naukri Study Materials
It is not an official website.
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 03 November 2021
(1) एलन डेविडसन का हाल ही में निधन होगया है , वह किस देश के ऑलराउंडर क्रिकेटर थे ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) श्री लंका
C) इंग्लैंड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
(2) ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्सनरी द्वारा किस वर्ड को ” वर्ड ऑफ द ईयर ” चुना गया है ?
A) कोरोना
B) वैक्सीन
C) वैक्स
D) इनमे से कोई नही
Ans :- वैक्स
(3) किसे प्रतिष्ठित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट के न्यायी बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?
A) मुकेश अंबानी
B) अनिल अंबानी
C) ईशा अंबानी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ईशा अंबानी
(4) पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दंड मुक्ति समाप्त करने का अन्तराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 2 नवंबर
B) 1 नवंबर
C) 3 नवंबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 2 नवंबर
(5) हाल ही में पुनीत राजकुमार का निधन होगया है , वो कौन थे ?
A) डॉक्टर
B) अभिनेता
C) नेता
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अभिनेता
(6) भारतीय सशस्त्र बलो के लिए किस बैंक ने क्रेडिट कार्ड ” वीर ” लॉन्च किया है ?
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) बैंक ऑफ बड़ौदा
C) कोटक महिंद्रा बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कोटक महिंद्रा बैंक
(7) किस राज्य ने पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021 में पहला स्थान हासिल किया है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) इनमे से कोई नही
Ans :- केरल
(8) रेलवे में धोखाधड़ी को कम करने के लिए IRCTC ने किसके साथ साझेदारी की है ?
A) ट्रू कॉलर
B) जिओ
C) एयरटेल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ट्रू कॉलर
(9) भारत ने किस वर्ष तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है ?
A) 2050
B) 2060
C) 2070
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 2070
(10) केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने …….. में सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया ।
A) मनाली
B) नैनीताल
C) मसूरी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मसूरी