Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 03 October 2021






1. किसने LIC के CMD के रूप में पदभार संभाला है ?
A) नरेंद्र मित्तल
B) ओम कश्यप
C) बीसी पटनायक
D) इनमे से कोई नही
Answer: C) बीसी पटनायक

2. किस बॉलीवुड सुपरस्टार को भारत के लिए NBA ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है।
A) शाहरुख खान
B) अमिताभ बच्चन
C) रणबीर कपूर
D) रणवीर सिंह
Answer: D) रणवीर सिंह

3. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 16 अक्टूबर, 2021 को बृहस्पति के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष यान "लुसी" लॉन्च करने की तैयारी की है?
A) ISRO
B) NASA
C) ESA
D) JAXA
Answer:B) NASA

4. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में कर्नल मामाडी डौबौया ने शपथ ली है?
A) ऑस्ट्रिया
B) नामीबिया
C) गिनी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer: C) गिनी

5. हाल ही में उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया गया है ?
A) अनुपम खैर
B) कंगना रनौत
C)अमिताभ बच्चन
D) इनमें से कोई नहीं
Answer:B) कंगना रनौत

6. हाल ही में कहाँ दुनियां के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया है ?
A) श्री नगर
B) लेह
C) नई दिल्ली
D) मुंबई
Answer:B) लेह

7. हाल ही में 'आंध्र प्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट' किसने जीता है ?
A)अर्जुन भाटी
B) सौरभ भट्टाचार्य
C) रोहन ढोले
D) इनमें से कोई नहीं
Answer: B) सौरभ भट्टाचार्य

8. रुपिंदर पाल सिंह ने सन्यास की घोषणा की है वे किस खेल से सम्बंधित थे ?
A) फुटबॉल
B) हॉकी
C) बास्केटबॉल
D) इनमे से कोई नही
Answer:B) हॉकी

9. पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी है ?
A) दीप्ति शर्मा
B) मिताली राज
C) स्मृति मंधाना
D) इनमे से कोई नही
Answer:C) स्मृति मंधाना

10. किसे फिर से प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है ?
A) अनुपम खेर
B) सिद्धार्थ राय कपूर
C) रजत शर्मा
D) इनमे से कोई नही
Answer:B) सिद्धार्थ राय कपूर