Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 04 October 2021




1) हाल ही में भारत और किस देश के बीच मित्र शक्ति संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जाएगा?

A) श्रीलंका
B). बांग्लादेश
C) चाइना
D) थाईलैंड
Answer : A) श्रीलंका

2) हाल ही में दूरसंचार विभाग के सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?

A) के राजारमन
B) सुजाता चतुर्वेदी
C) रेखा शर्मा
D) रेखा मेनन
ANSWER : के राजारमन

3) हाल ही में पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का निधन हो गया ?

A) अतुल भट्ट
B) अभय कुमार सिंह
C) नासिर कमल
D) बृजेश मिश्रा
ANSWER : D) बृजेश मिश्रा

4) हाल ही में किस राज्य को बेस्ट स्टेट कोम्बैटिंग C-19 अवार्ड दिया

A) कर्नाटक
B) केरल
C) गुजरात
D) राजस्थान
ANSWER A) कर्नाटक

5) हाल ही में 'A taste of the liverpool way a recipe for success' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

A) धीरा खंडेलवाल
B) मोना नेम्मर
C) अशोक लवासा
D) अमत्ये सेन
ANSWER: B) मोना नेम्मर

6) हाल ही में किस राज्य के चिन्नोर चावल' को G टैग प्राप्त हुआ ?

A) पंजाब
B) उत्तरप्रदेश
C) कर्नाटका
D) मध्यप्रदेश
ANSWER: D) मध्यप्रदेश

7) हाल ही में 'वन्यजीव सप्ताह' कब से शुरू हुआ ?

A) 1 Oct
B) 2 Oct
C) 3 Oct
D) 4 Oct
Answer: B) 2 Oct

8) पश्चिमी बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने किसे हराया है?
A) अश्रित पटनायक

B) सुवेंदु त्रिवेदी
C) प्रियंका टिबरेवाल
D) रुद्र प्रताप महारथी
Answer : C) प्रियंका टिबरेवाल

9) नमामि गंगे परियोजना के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं?

A) कंगना रानौत
B) चाचा चौधारी
C) रणबीर सिंह
D) अभिताभ बच्चन
Answer : B) चाचा चौधारी

10. रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल (Rating Agency CRISIL)' के नए MD & CEO कौन बने है ?

A) अमिश मेहता
B) चिन्नी कृष्ण
C) अक्षय मित्तल
D) हर्शिद बोबड़े
Answer : A) अमिश मेहता

11. 'राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA)' के नए अध्यक्ष __ (chairman) कौन बने है ?

A) रंगाचारी श्रीधरण
B) मोहन दास
C) हर्षित वर्मा
D) अशोक कुमार गुप्ता
Answer : D) अशोक कुमार गुप्ता

12. 03 अक्टूबर को केंद्रीय मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला की उपस्थिति में कौन से अभियान कि शुरुवात हुई ?

A) अमृत अभियान
B) मत्स्य अभियान
C) कामधेनु दीपावली
D) जलधन अभियान
Answer : C) कामधेनु दीपावली