Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 05 अक्टूबर 2021




1) वर्ष 2021 के फिजियोलॉजी /चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
a) डेविड जूलियस
b) अर्डेम पटपौटियन
c) चार्ल्स एम. राइस
d) a और b दोनों
Answer : d) a और b दोनों

2) प्रतिवर्ष 'राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह' कब मनाया जाता है?
a) 01 से 07 अक्टूबर
b) 02 से 08 अक्टूबर
c) 03 से 09 अक्टूबर
d) 04 से 10 अक्टूबर
Answer : b) 02 से 08 अक्टूबर

3) गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार किस राज्य से संबंधित है?
a) गोवा
b) असम
c) ओडिशा
d) तेलंगाना
Answer : b) असम

4) 03 अक्टूबर, 2021 को किस टीम ने डूरंड कप के 130वें संस्करण को जीता है?
a) ईस्ट बंगाल
b) मोहन बागान
c) मोहम्मडन स्पोर्टिंग
d) एफसी गोवा
Answer : d) एफसी गोवा

5) हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला हरा भरा: एरियल सीडिंग अभियान शुरू किया गया है?
a) राजस्थान
b) सिक्किम
c) हरियाणा
d) तेलंगाना
Answer : d) तेलंगाना

6) हाल ही में किस राज्य के वाडा कोलम (wada kolam) चावल और सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक GI) का दर्जा मिला है?
a) असम
b) गुजरात
c) ओडिशा
d) महाराष्ट्र
Answer : d) महाराष्ट्र

7) हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों को सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) के तहत 31 मार्च, 2022 तक 'अशांत' घोषित कर दिया है?
a) असम
b) अरुणाचल प्रदेश
c) मिज़ोरम
d) नागालैंड
Answer : b) अरुणाचल प्रदेश

8) हाल ही में कहाँ पर भारत के पहले 'खेल मध्यस्थता केंद्र (Sports Arbitration Centre)' का उद्घाटन किया गया है?
a) अहमदाबाद
b) जयपुर
c) रांची
d) पंचकुला
Answer : a) अहमदाबाद

9) हाल ही में कौन-सा राज्य देश का पहला रेबीज मुक्त राज्य बन गया
a) गोवा
b) सिक्किम
c) जम्मू कश्मीर
d) केरल
Answer : a) गोवा

10) हाल ही में तेलंगाना उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे शपथ दिलाई गई है?
a) हिमा कोहली
b) लीला सेठ
c) अन्ना चांडी
d) फातीमा बीवी
Answer : हिमा कोहली