Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 08 अक्टूबर 2021




1) विश्व कुश्ती में रजत पदक जितने वाली एक मात्र खिलाडी है
a) अंशु मलिक
b) बबिता फोगाट
c) विनेश फोगाट
d) साक्षी मालिक
Answer: a) अंशु मलिक

2 'हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2021' Q4 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a) 81वाँ
b) 84वाँ
c) 85वाँ
d) 90वाँ
Answer: d) 90वाँ
3) अक्टूबर, 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने 'मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क' (MITRA पार्क) के निर्माण की मंजूरी दी है?
a) 07
b) 04
c) 11
d) 56
Answer: a) 07

4) 05 अक्टूबर, 2021 को किसने 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट इन इंडिया : 'नो टीचर, नो क्लास' जारी की है?
a) यूनिसेफ
b) यूनेस्को
c) डब्ल्यूएचओ
d) नीति आयोग
Answer: b) यूनेस्को

5) किस राज्य में देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज बनाया जा रहा है?
a) मिज़ोरम
b) तमिलनाडु
c) गुजरात
d) हिमाचल प्रदेश
Answer: b) तमिलनाडु

6) 06 अक्टूबर, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के वार्षिक पुरस्कारों में पुरुष वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द ईयर' किसे सम्मानित किया गया है?
a) हरमनप्रीत सिंह
b) पीआर श्रीजेश
c) विवेक सागर प्रसाद
d) ग्राहम रीड
Answer: a) हरमनप्रीत सिंह

7) 05 अक्टूबर 2021 को किस राज्य ने भारत का पहला ई फिश मार्केट एप फिशवाले (Fishwaale) लॉन्च किया है?
a) असम
b) तमिलनाडु
c) गोवा
d) केरल
Answer: a) असम

8) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) छत्तीसगढ़
d) ओडिशा
Answer: c) छत्तीसगढ़

9) चर्चा में रही मॉसक्विरिक्स वैक्सीन किस रोग की पहली वैक्सीन है?
a) हैजा
b) खसरा
c) मलेरिया
d) कोरोना
Answer: c) मलेरिया

10) साहित्य में 2021 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
a) बेंजामिन लिस्ट, डेविड मैकमिलन
b) स्यूकूरो मानाबे, क्लाउस हैसलमैन
c) डेविड जूलियस, अर्डम पटपौटियन
d) अब्दुलरजाक गुरनाह
Answer: d) अब्दुलरजाक गुरनाह