Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

It is not an official website.

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 09 November 2021




(1) QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन शिर्ष पर रही है ?
A) सिंगापुर यूनिवर्सिटी
B) दिल्ली यूनिवर्सिटी
C) लंदन यूनिवर्सिटी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सिंगापुर यूनिवर्सिटी

(2) राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 05 नवंबर
B) 07 नवंबर
C) 06 नवंबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 07 नवंबर

(3) भारत ने किस देश के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता किया है ?
A) चीन
B) सेनेगल
C) कनाडा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सेनेगल

(4) किस देश की खिलाड़ी सारा टेलर पुरुषों की फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम की पहली महिला कोच बनी है ?
A) अमेरिका
B) इंग्लैंड
C) भूटान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इंग्लैंड

(5) किसने अपनी नई पुस्तक ” द सेज विद टू होनर्स : अनयूज़अल टेल्स फ्रॉम माइथोलॉजि ” पेश की है ?
A) सुधा मूर्ति
B) अजय शर्मा
C) प्रतीक सिन्हा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सुधा मूर्ति

(6) वैश्विक लीडर अप्रूवल रेटिंग्स में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) पुतिन
B) नरेंद्र मोदी
C) किम जोंग उन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नरेंद्र मोदी

(7) सी वी रमन जी की 133वी जयंती कब मनाई गई है ?
A) 6 नवंबर
B) 8 नवंबर
C) 7 नवंबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 7 नवंबर

(8) सीएस वेंकटकृष्णन को किस बैंक का CEO नियुक्त किया गया है ?
A) बार्कलेज
B) ADB
C) SBI
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बार्कलेज

(9) केंद्र सरकार ने किस हवाई अड्डे को ” प्रमुख हवाई अड्डा ” घोषित किया है ?
A) पुणे हवाई अड्डा
B) श्री नगर हवाई अड्डा
C) भोपाल हवाई अड्डा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- श्री नगर हवाई अड्डा

(10) 642 अरब डॉलर के साथ भारत विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में कौनसे स्थान पर पहुंचा है ?
A) चौथे
B) तीसरे
C) दूसरे
D) इनमे से कोई नही
Ans :- चौथे