Naukri Study Materials
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 09 अक्टूबर 2021
1) 2021 का नोबेल का शांति पुरस्कार किसको मिला ?
a) मारिया रसा और दिमित्री मुराटोव
b) मारिया रसा और डेविड जूलियस
c) डेविड जूलियस और अर्देम पटपाउटियन
d) दिमित्री मुराटोव और अर्देम पटपाउटियन
Answer : a) मारिया रसा और दिमित्री मुराटोव
2) 07 अक्टूबर, 2021 को कौन-सा ब्रिक्स देश 'हाई एम्बिशन कोएलिशन फॉर नेचर एंड पीपल' में शामिल हआ है?
a) ब्राज़ील
b) रूस
c) दक्षिण अफ्रीका
d) भारत
Answer : d) भारत
3) भारतीय वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है?
a) 07 अक्टूबर
b) 08 अक्टूबर
c) 09 अक्टूबर
d) 10 अक्टूबर
Answer : b) 08 अक्टूबर
4) हाल ही में सरकार ने 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड' (NRSB) के गठन की अधिसूचना जारी की है। बोर्ड का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित होगा?
a) भोपाल
b) जयपुर
c) हैदराबाद
d) नई दिल्ली
Answer : d) नई दिल्ली
5) अंतरिक्ष में बनाने वाली फिल्म कौन-सी है जिसकी शूटिंग के लिए हाल ही में निर्देशक और अभिनेत्री अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए?
a) चैलेंज
b) अंतरिक्ष
c) 2021
d) नौका
Answer : a) चैलेंज
6) हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास अजेय वारियर 2021 शुरू हुआ?
a) सिंगापुर
b) जापान
c) यूनाइटेड किंगडम
d) श्रीलंका
Answer : c) यूनाइटेड किंगडम
7) बथुकम्मा उत्सव किस राज्य से संबंधित है?
a) बिहार
b) मध्य प्रदेश
c) तेलंगाना
d) केरल
Answer : c) तेलंगाना
8) 2023 में पहली बार अफ्रीकी पैरालंपिक खेलों की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
a) नाइजीरिया
b) घाना
c) तंजानिया
d) कांगो
Answer : b) घाना
9) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए चौथी द्विमासिक नीति बैठक में 'रेपो दर' कितनी रखी है?
a) 4.00%
b) 3.35%
c) 4.25%
d) 18.00%
Answer : a) 4.00%
10) 08 अक्टूबर, 2021 को किस राज्य सरकार ने मिशन 'कवच कुंडल अभियान' शुरू किया है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) महाराष्ट्र
Answer : d) महाराष्ट्र