Naukri Study Materials
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 10 अक्टूबर 2021
(1) भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 08 अक्टूबर
B) 05 अक्टूबर
C) 07 अक्टूबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 08 अक्टूबर
(2) विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
A) तेलेंगना
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कर्नाटक
(3) किसे SEBI से 1900 करोड़ रुपये तक का IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिली है ?
A) फ़ोन पे
B) मोबिकविक
C) ज़ोमोटो
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मोबिकविक
(4) फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) शिव नाडर
B) गौतम अडानी
C) मुकेश अंबानी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मुकेश अंबानी
(5) किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में एन्टी नारकोटिक्स सेल स्थापित करने की घोषणा की है ?
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) पंजाब
D) इनमे से कोई नही
Ans :- महाराष्ट्र
(6) किस राज्य में बोरदोलोई हवाई अड्डे का संचालन अडानी ग्रुप को सौंपा गया है ?
A) असम
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- असम
(7) विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP विकाश दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगया है ?
A) 7.8%
B) 9.2%
C) 8.3%
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 8.3%
(8) किस देश के प्रधानमंत्री चार दिन की यात्रा पर आए है ?
A) चीन
B) भूटान
C) डेनमार्क
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डेनमार्क
(9) किसने अर्थशास्त्री गांधी नामक पुस्तक लिखी है ?
A) मैग्नस कार्लसन
B) रोहित चोपड़ा
C) जेतीर्थ राव
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जेतीर्थ राव
(10) टाटा संस ने कितने करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बोली जीती है ?
A) 12000
B) 18000
C) 16000
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 18000
(11) शांति पुरस्कार में 2021 का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है ?
A) मारिया रेसा
B) दिमित्री मुराटोव
C) उपयुक्त दोनो
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उपयुक्त दोनो
(12) सेनको गोल्ड एंड डायमंड ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
A) कंगना रनौत
B) कियारा अडवाणी
C) कृति सेनन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कियारा अडवाणी
(13) आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक कौन बने है ?
A) सहदेव यादव
B) ई आर शेख
C) सुश्री सरिता सिंह
D) इनमे से कोई नही
Ans :- ई आर शेख
(14) किस राज्य सरकार ने धुल नियंत्रण मानदंड उल्लंघन के लिए L & T पर जुर्माना लगया है ?
A) राजस्थान
B) दिल्ली
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली
(15) भारत और किसे देश ने उत्तराखंड में ” अजय वॉरियर ” अभ्यास शुरू करने की घोषणा की है ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण कोरिया
C) UK
D) इनमे से कोई नही
Ans :- UK