Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 11 अक्टूबर 2021




(1) विश्व प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 08 अक्टूबर
B) 05 अक्टूबर
C) 09 अक्टूबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 09 अक्टूबर

(2) किस राज्य में UDAN योजना के तहत चिपी हवाई अड्डे के उद्घाटन किया गया है ?
A) तेलेंगना
B) महाराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- महाराष्ट्र

(3) किस राज्य सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यन्वयन की निगरानी के लिए 39 सदस्यी समिति गठित की गई ?
A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तमिलनाडु

(4) पहलवान ” अंशु मलिक ” ने विश्व चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रजत

(5) UNESCO की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के 2631 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है ?
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) इनमे से कोई नही

Ans :- तमिलनाडु

(6) नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में ड्रोन मेला को हरी झंडी दिखाई है ?
A) असम
B) उत्तराखंड
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(7) बादल बागरी ने किस कंपनी के CFO के पद से इस्तीफा दिया है ?
A) जिओ
B) VI
C) एयरटेल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एयरटेल

(8) तस्करी को नियंत्रित करने के लिए भारत और किस देश ने सयुंक्त गश्त करने की घोषणा की है ?
A) नेपाल
B) भूटान
C) डेनमार्क
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नेपाल

(9) दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति कोन बने है ?
A) योगेश सिंह
B) रोहित चोपड़ा
C) जेतीर्थ राव
D) इनमे से कोई नही

Ans :- योगेश सिंह

(10) WHO ने किस देश के द्वारा निर्मित प्रथम मलेरिया वैक्सीन को स्वीकृति दी है ?
A) फ्रांस
B) UK
C) जर्मनी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- UK

(11) अखिल भारतीय राजभाषा , वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगोष्ठी कहाँ आयोजित की गई है ?
A) महाराष्ट्र
B) आन्ध्र प्रदेश
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(12) सत्यजीत रे पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
A) कंगना रनौत
B) बी गोपाल
C) कृति सेनन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बी गोपाल

(13) विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर गए है ?
A) कजकिस्तान
B) आर्मेनिया
C) उपयुक्त दोनो
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उपयुक्त दोनो

(14) किस राज्य में राष्ट्रव्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तर प्रदेश

(15) UNESCO ने किस देश के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एडुक्शन रिपोर्ट लॉन्च की है ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत