Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

It is not an official website.

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 12 October 2021




(1) किस IIT ने स्टार्टअप के लिए यूरेका पहल शुरू की है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT बॉम्बे
C) IIT कानपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- IIT बॉम्बे

(2) 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत

(3) किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अबोलहसन बानी सदर का निधन हुआ है ?
A) ईराक
B) ईरान
C) लेबनान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ईरान

(4) किस राज्य की एडयुर मिर्च और कटिकटुट आम को GI टैग मिला है ?
A) केरल
B) महाराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल

(5) मृत्युदंड के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 08 अक्टूबर
B) 05 अक्टूबर
C) 10 अक्टूबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 10 अक्टूबर

(6) किसने कोलकाता में पत्तन संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए MY PORT app लॉन्च किया है ?
A) सर्बानंद सोनोबल
B) नितिन गडकरी
C) राजनाथ सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सर्बानंद सोनोबल

(7) किसने ICG कर्मियों को वीरता पदक प्रदान किये है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) राजनाथ सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजनाथ सिंह

(8) किसने 120 भाषाओं में गाना गाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है ?
A) समीरा गर्ग
B) सुचेता सतीश
C) अर्तिका जोशी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सुचेता सतीश

(9) कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A) योगेश सिंह
B) हरप्रीत कोचर
C) जेतीर्थ राव
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरप्रीत कोचर

(10) 45वे वायलार राम वर्मा स्मृति सहित्यक पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
A) एस रामसवामी
B) बेन्यामिन
C) डी गुकेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बेन्यामिन

(11) ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A) जेफ बेज़ोस
B) ब्रनॉर्ड अनॉल्ट
C) एलन मस्क
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एलन मस्क

(12) क्रिप्टो मंच कॉइन स्विच कुबेर ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
A) अक्षय कुमार
B) रणबीर सिंह
C) अनुपम खैर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- रणबीर सिंह

(13) किस बाल रोग विशेषज्ञ को वायोश्रेष्ठ सम्मान मिला है ?
A) सुमंत चौहान
B) V. S नटराजन
C) बी गोपाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- V. S नटराजन

(14) किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक अब्दुल कादिर खान का निधन हुआ है ?
A) कजकिस्तान
B) आर्मेनिया
C) पाकिस्तान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पाकिस्तान

(15) किसे ASI द्वारा आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A) एम भास्कन
B) के सिवान
C) जी सतीश रेड्डी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जी सतीश रेड्डी