Naukri Study Materials
It is not an official website.
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 14 October 202111
(1) विश्व गठिया दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 08 अक्टूबर
B) 11 अक्टूबर
C) 12 अक्टूबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 12 अक्टूबर
(2) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ” सीएम दा हैंसी ” पहल की शुरुआत की है ?
A) तमिलनाडु
B) महाराष्ट्र
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मणिपुर
(3) किसने ” नीति आयोग – UNDP हैंडबुक ” लॉन्च की है ?
A) सुचेता सतीश
B) राजीव कुमार
C) अर्तिका जोशी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- राजीव कुमार
(4) किस देश की एमी हंटर एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनी है ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) अमेरिका
C) आयरलैंड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- आयरलैंड
(5) नेदुमुदि वेणु का निधन हुआ है वे कौन थे ?
A) लेखक
B) अभिनेता
C) गायक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अभिनेता
(6) किसने दुनिया की पहली स्वचालित चालक रहित ट्रैन का अनावरण किया है ?
A) जर्मनी
B) जापान
C) रूस
D) इनमे से कोई नही
Ans :- जर्मनी
(7) किसने ” देश के मेंटर कार्यक्रम ” शुरू किया है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) अरविंद केजरीवाल
C) अनुराग ठाकुर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अरविंद केजरीवाल
(8) किस राज्य की करुपुर कलमकारी पेंटिंग और कल्लाकुरुचि वुड नक्कासी को GI टैग मिला है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु
(9) IFFCO के अध्यक्ष का निधन हुआ है उनका नाम क्या है ?
A) योगेश सिंह
B) हरप्रीत कोचर
C) सरदार बलविंदर सिंह नकई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सरदार बलविंदर सिंह नकई
(10) किसने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया है ?
A) एस रामसवामी
B) के वी सुब्रमण्यम
C) अनाहिता तिवारी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- के वी सुब्रमण्यम
(11) किसने भारतीय अंतरिक्ष संघ का सुभरम्ब किया है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) सोनिया गांधी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नरेंद्र मोदी
(12) ” भारत पे ” के बोर्ड चैयरमेन के रूप में कौन शामिल हुए है ?
A) सुमंत चौहान
B) रजनीश कुमार
C) अरुण कुमार मिश्रा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- रजनीश कुमार
(13) किसने जयपुर हवाई अड्डे का प्रबंधन सम्भाला है ?
A) टाटा ग्रुप
B) रिलायंस
C) अडानी ग्रुप
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अडानी ग्रुप
(14) आन्ध्र प्रदेश की पहली PM – WANI परियोजना कहाँ शुरू की गई है ?
A) अमरबाद
B) कुरनूल
C) विशाखापत्तनम
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कुरनूल
(15) ” IMF ” ने F – 22 में भारत की GDP विकाश दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
A) 7.8%
B) 9.7%
C) 9.5%
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 9.5%