Naukri Study Materials
It is not an official website.
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 16 October 2021
1) हाल ही में कौन-सी वैक्सीन को भारत में 02-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी गई है?
a) कोविशिल्ड
b) कोवैक्सिन
c) स्पूतनिक
d) मॉडर्ना
ANS: b) कोवैक्सिन
2) अक्टूबर, 2021 में कहाँ पर भारत के पहले अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है?
a) भोपाल
b) रांची
c) हैदराबाद
d) जयपुर
ANS: d) जयपुर
3) 13 अक्टूबर, 2021 को देश में समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन-सा मास्टर प्लान शुरू किया
a) पीएम अवसंरचना विकास योजना
b) पीएम गति शक्ति
c) राष्ट्रीय बुनियादी विकास मिशन
d) इनमें से कोई नहीं
ANS: b) पीएम गति शक्ति
4) 12 अक्टूबर, 2021 को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है?
a) 9.5%
b) 8.5%
c) 11.0%
d) 10.6%
ANS: a) 9.5%
5) हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्धता (affiliation) के लिए मंजूरी दी है?
a) 100
b) 50
c) 200
d) 150
ANS: a) 100
6) प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा
दिवस' कब मनाया जाता है?
a) 12 अक्टूबर
b) 13 अक्टूबर
c) 14 अक्टूबर
d) 15 अक्टूबर
ANS: c) 14 अक्टूबर
7) 13 अक्टूबर, 2021 को किसने 'डेंटल हाइजीन एप' लॉन्च किया है?
a) ICMR
b) DRDO
c) एम्स दिल्ली
d) DCGI
ANS: c) एम्स दिल्ली
8) अक्टूबर, 2021 में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a) रेखा शर्मा
b) विजय सांपला
c) प्रियंक कानूनगो
d) इकबाल सिंह लालपुरा
ANS: c) प्रियंक कानूनगो
9) हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मेरा घर मेरे नाम' योजना शुरू करने की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
ANS: b) पंजाब
10) 14 अक्टूबर, 2021 को जारी वैश्विक भुखमरी सूचकांक- 2021 में भारत कौन-से स्थान पर रहा है?
a) 94वें
b) 89वें
c) 101वें
d) 115वें
ANS: c) 101वें
11) सितंबर, 2021 में किस रेलवे स्टेशन 'को 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया
a) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
b) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
c) वडोदरा रेलवे स्टेशन
d) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
ANS: b) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
12) विशेष आहरण अधिकार (SDR) बास्केट में निम्नलिखित में से कौनसी एक मुद्रा शामिल नहीं है?
a) डॉलर
b) जापानी येन
c) पाउंड स्टर्लिंग
d) रुपया
ANS: d) रुपया
13) सितंबर, 2021 में किस राज्य द्वारा 'आत्मनिर्भर कृषि योजना' और 'आत्मनिर्भर बागवानी योजना' योजना शुरू की गई है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) झारखंड
ANS: a) अरुणाचल प्रदेश
14) 07 सितंबर, 2021 को भारत के सबसे ऊँचे वायु शोधक का उद्घाटन कहाँ किया गया?
a) जयपुर
b) चंडीगढ़
c) कोच्चि
d) पटना
ANS: b) चंडीगढ़
15) कौन-सा देश 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
a) चीन
b) कनाडा
c) ब्रिटेन
d) क्यूबा
ANS: d) क्यूबा