Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 19-September-2021




(1) विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 12 सितंबर
B) 16 सितंबर
C) 17 सितंबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 17 सितंबर

(2) 2020 में भारतीय शहरो में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कितने प्रतिशत की कमी आयी है ?
A) 7.2%
B) 7.9%
C) 21 %
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 21 %

(3) दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ” यूरी सेडेख ” का निधन हुआ है वे किस देश के थे ?
A) जर्मनी
B) रूस
C) जापान
D) इनमे से कोई नही ,
Ans :- रूस

(4) RBI इनोवेशन हब में CTO के रूप में कौन शामिल हुए है ?
A) प्रतीक गर्ग
B) राजीव दास
C) अमित सक्सेना
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अमित सक्सेना

(5) एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है ?
A) आमिर सरखोस
B) पंकज अडवाणी
C) अजीत आहूजा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पंकज अडवाणी

(6) नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के दो नए दफ्तरों का उद्घाटन किसने किया है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) राजनाथ सिंह
C) अमित शाह
D) इनमे से कोई नही
Ans :- नरेंद्र मोदी

(7) दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट कौन बना है ?
A) चीन
B) रूस
C) भारत
D) इनमे से कोई नही
Ans :- भारत

(8) किसने अगले तीन वर्षों में 5000 EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है ?
A) रिलांयस
B) HPCL
C) BPCL
D) इनमे से कोई नही
Ans :- HPCL

(9) FIFA रैंकिंग में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) इंग्लैंड
B) बेल्जियम
C) मालदीव
D) इनमे से कोई नही
Ans :- बेल्जियम

(10) विराट कोहली ने क्रिकेट के किस रूप प्रारूप की कप्तानी से सन्यास की घोषणा की है ?
A) T – 20
B) ODI
C) टेस्ट
D) इनमे से कोई नही
Ans :- T – 20

(11) किसने US आधारित कोडिंग प्लेटफार्म "TYNKER" का अधिग्रहण किया है ?
A) फिनो
B) एयरटेल
C) BYJU ‘ S
D) इनमे से कोई नही
Ans :- BYJU ‘ S

(12) किसे DDCA का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है ?
A) किरण गर्ग
B) इंदु मल्होत्रा
C) अमृता जोशी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इंदु मल्होत्रा

(13) अन्तराष्ट्रीय समुदाय ने किस देश के मानवीय संकट के लिए 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है ?
A) वेस्टइंडीज
B) भारत
C) अफ़ग़ानिस्तान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अफगानिस्तान

(14) किस राज्य सरकार ने दीवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A) केरल
B) राजस्थान
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही
Ans :- दिल्ली

(15) किस राज्य सरकार ने धार्मिक स्थानों से संबंधित जमीन के अतिक्रमण को संज्ञय अपराध घोषित किया है ?
A) तमिलनाडु
B) ओडिसा
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु