Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

It is not an official website.

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 20 October 2021




Q.1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को 18500 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित करने की घोषणा की है?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) राजस्थान

Q.2. हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार अपराध को पता लगाने में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A) असम
B) गोवा
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: B) गोवा

Q.3. हाल ही में किसे 'USTDA' के शीर्ष पद के लिए नामित किया गया
A) अश्वनी खरे
B) विनई थुम्मलपल्ली
C) मीरा मोहंती
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: B) विनई थुम्मलपल्ली

Q.4. हाल ही में किसे 'सुपर कोरोना वॉरियर पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?
A) तीरथ सिंह रावत
B) हरीश रावत
C) BS येदियुरप्पा
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) BS येदियुरप्पा

Q.5. हाल ही में राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के नए CMD कौन नामित हुए हैं ?
A) गोपाल अग्रवाल
B) अमित रस्तोगी
C) ए बालासुब्रमन्यम
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: B) अमित रस्तोगी

Q.6. हाल ही में भास्करबड़ा कैलेंडर को किस राज्य के आधिकारिक कलेंडर में जोड़ा जाएगा?
A) असम
B) राजस्थान
C) महाराष्ट्र
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: A) असम

Q.7. हाल ही में जारी 2021 ग्लोबल टीबी रिपोर्ट के अनुसार टीबी उन्मूलन में सबसे ज्यादा प्रभावित देश कौनसा है ?
A) श्री लंका
B) बांग्लादेश
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) भारत

Q.8. हाल ही में किसने 2021 प्रेमियों प्लैनेटा साहित्यिक पुरस्कार' जीता है?
A) नवरंग सैनी
B) कैमरून मोला
C) सज्जन जिंदल
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: B) कैमरून मोला

Q.9. हाल ही में किसने अर्थशॉट पुरस्कार (इको ऑस्कर) जीता है ?
A) हरप्रीत कोचर
B) डॉ रणदीप गुलेरिया
C) विद्युत मोहन
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) विद्युत मोहन

Q.10. हाल ही में किस देश के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल' का निधन हुआ है ?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) अमेरिका
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) अमेरिका

Q.11. हाल ही में 75 लोकतांत्रिक देशों के जनरल नेक्स्ट नेताओं की मेजबानी कौन करेगा ?
A) श्री लंका
B) बांग्लादेश
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) भारत

Q.12. हाल ही में किसने फ्रांस में ‘चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता' जीती है?
A) दिव्या देशमुख
B) भवानी देवी
C) लवलीन कौर
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: B) भवानी देवी

Q.13. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
A) BOB
B) PNB
C) SBI
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) SBI

Q.14. हाल ही में किस देश ने भारत से ऋण के रूप में 500 मिलियन डॉलर की मांग की है ? A) कांगो
B) श्री लंका
C) फ़िनलैंड
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: B) श्री लंका

Q.15. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 'लसी मिशन' लांच किया है ?
A) CNSA
B) ISRO
C) NASA
D) इनमें से कोई नहीं

ANS: C) NASA