Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 20-September-2021




(1) विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 12 सितंबर
B) 18 सितंबर
C) 17 सितंबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 18 सितंबर

(2) KVIC ने कहां कुम्हार समुदाय को शसक्त बनाने के लिए SPIN योजना शुरू की है ?

A) कानपुर
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans : वाराणसी

(3) IPI का फ्री मीडिया पायनीर अवार्ड 2021 किसे मिला है ?

A) भारत समाचार
B) ALT न्यूज़
C) द वाइर
D) इनमे से कोई नही ,

Ans :- द वायर

(4) सयुंक्त राष्ट्र ने किसे सतत विकाश लक्ष्यों के एडवोकेट नियुक्त किया है ?

A) प्रतीक गर्ग
B) राजीव दास
C) कैलाश सत्यार्थी
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कैलाश सत्यार्थी

(5) वैश्विक वेलनेस ब्रांड ” हयपरिस ” के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने है ?

A) आमिर सरखोस
B) विराट कोहली
C) अजीत आहूजा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विराट कोहली

(6) किसने गूगल क्लाउड के साथ को – इनोवेशन स्पेस लॉन्च किया है ?

A) विप्रो
B) TCS
C) इंफोसिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विप्रो

(7) भारत ओर किस देश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़वा देने के लिए पेट्रोपोल में नए यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ है ?

A) चीन
B) बांग्लादेश
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बांग्लादेश

(8) किस राज्य की सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलांग संतरे को GI टैग मिला है ?

A) असम
B) मणिपुर
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मणिपुर

(9) किसने इज़ ऑफ डूइंग बुसिनेस रिपोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया है ?

A) IMF
B) यूनेस्को
C) वर्ल्ड बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वर्ल्ड बैंक

(10) किसने PRAGATI नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है ?

A) LIC
B) ODI
C) टेस्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- LIC

(11) किस राज्य सरकार ने VSSY के तहत 21000 लाभार्थियों को टूल किट वितरित किये है ?

A) राजस्थान
B) मध्यप्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तर प्रदेश

(12) किसे ICAO का नया अध्य्क्ष चुना गया है ?

A) किरण गर्ग
B) इंदु मल्होत्रा
C) शेफाली जुनेजा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शेफाली जुनेजा

(13) भारत और किस देश के बीच सयुंक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण का 15वा संस्करण आयोजित किया जाएगा ?

A) वेस्टइंडीज
B) भारत
C) नेपाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नेपाल

(14) किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन अंडरलाइन – 14567 की सुरुवात की है ?

A) केरल
B) जम्मू कश्मीर
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जम्मू कश्मीर

(15) भारत का 61वा सॉफ्टवेयर प्रद्योगिकी पार्क केंद्र कहाँ खुला है ?

A) तमिलनाडु
B) ओडिसा
C) नागालैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नागालैंड