Naukri Study Materials
It is not an official website.
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 21 October 2021
Q.1. हाल ही में विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया है ?
A)19 अक्टूबर
B) 18 अक्टूबर
C) 20 अक्टूबर
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) 20 अक्टूबर
Q.2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रशासन गाव के संग अभियान शुरू किया है ?
A) असम
B) राजस्थान
C) आंध्र प्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) राजस्थान
Q.3. हाल ही में 'Actually... I Met Them: A Memoir' नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A) अश्वनी खरे
B) गुलजार
C) मीरा मोहंती
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) गुलजार
Q.4. हाल ही में कौन ‘फ्यूचर यही है' अभियान के लिए CoinDCX में शामिल हुए हैं ?
A) विराट कोहली
B) अक्षय कुमार
C)आयुष्मान खुराना
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C)आयुष्मान खुराना
Q.5. हाल ही में फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में विश्व में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A) श्री लंका
B) भारत
C) पाकिस्तान
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) भारत
Q.6. हाल ही में भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
A) गोवा
B) राजस्थान
C) महाराष्ट्र
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: A) गोवा
Q.7. हाल ही में श्रीलंका ने किस देश से 3.1 मिलियन लीटर उच्च गुणवत्ता वाले गैर हानिकारक नैनो नाइट्रोजन तरल उर्वरक की पहली खेप पाप्त की ?
A) चीन
B) बांग्लादेश
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) भारत
Q.8. हाल ही में किसने ‘सर सैयद अहमद खान: रीजन रिलीजन and नेशन' नामक पुस्तक लिखी है ?
A) नवरंग सैनी
B) प्रो. सैफी किदवई
C) सज्जन जिंदल
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) प्रो. सैफी किदवई
Q.9. हाल ही में IWF के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
A) हरप्रीत कोचर
B) डॉ रणदीप गुलेरिया
C) सहदेव यादव
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) सहदेव यादव
Q.10. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत हुयी?
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) मध्य प्रदेश
Q.11. हाल ही में किस देश के पहले टेस्ट कप्तान बंडुला वर्णपुरा का निधन हुआ है ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) बांग्लादेश
C) श्री लंका
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) श्री लंका
Q.12. हाल ही में किस देश में COVID-19 डेल्टा वैरिएंट AY4.2 का पहला मामला मिला है?
A) इटली
B) इजराइल
C) फ्रांस
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) इजराइल
Q.13. हाल ही में RBI ने किस पेमेंट बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
A) एयरटेल पेमेंट बैंक
B) फिनो पेमेंट बैंक
C) Paytm पेमेंट बैंक
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) Paytm पेमेंट बैंक
Q.14. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर जेम्स पैटिनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
A) इंग्लैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) न्यूजीलैंड
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) ऑस्ट्रेलिया
Q.15. हाल ही में किसने ‘उबेर कप' जीता है ?
A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) चीन
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) चीन