Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 21 September 2021




(1) किस राज्य की विपक्ष रहित सरकार का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है ?

A) मणिपुर
B) त्रिपुरा
C) नागालैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नागालैंड

(2) किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया है ?

A) उत्तर प्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans : मध्यप्रदेश

(3) अडानी इंटरप्राइजेज ने किसे अपना नया सीईओ और प्रधान संपादक बनाया है ?

A) अमित सक्सेना
B) संजय पुगलिया
C) कैलाश सत्यार्थी
D) इनमे से कोई नही ,

Ans :- संजय पुगलिया

(4) किस देश के शोधकर्ताओं ने गिरगिट जैसी कृत्रिम त्वचा बनाई है ?

A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) दाक्षिण कोरिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दाक्षिण कोरिया

(5) एस राय का निधन हुआ है वो कौन थे ?

A) लेखक
B) पत्रकार
C) गायक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पत्रकार

(6) बिग बॉस OTT की पहली विनर कौन बनी है ?

A) दिव्या अग्रवाल
B) शमिता शेट्टी
C) निशांत भट्ट
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिव्या अग्रवाल

(7) बिटकॉइन के संस्थापक सातोशी नकामोतो की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया है ?

A) चीन
B) हंगरी
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हंगरी

(8) किस राज्य सरकार ने कपूर मशीर नामक मछली को राज्य मत्स्य घोषित किया है ?

A) असम
B) सिक्किम
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- सिक्किम

(9) मनिका श्योकंद को जल सरंक्षण के लिए किस राज्य का गुडविल अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?

A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(10) किसने ” Building urban planning capacity in India ” नामक रिपोर्ट जारी की है ?

A) नीति आयोग
B) शिक्षा मंत्रालय
C) आवास मंत्रालय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नीति आयोग

(11) किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में नोकरियों में स्थानीय निवासियों को 75% कोटा देने के विधयेक को मंजूरी दी है ?

A) राजस्थान
B) झारखंड
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- झारखंड

(12) भारत की पहली महिला ” उत्खनन इंजीनयर ” कौन बनी है ?

A) किरण गर्ग
B) इंदु मल्होत्रा
C) शिवानी मीणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- शिवानी मीणा

(13) भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागेदारी की है ?

A) TCS
B) unacademy
C) byju’s
D) इनमे से कोई नही

Ans :- byju’s

(14) किस राज्य सरकार ने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए म्यूजिक बस शुरू की है ?

A) केरल
B) जम्मू कश्मीर
C) दिल्ली
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिल्ली

(15) चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है ?

A) तमिलनाडु
B) ओडिसा
C) पंजाब
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पंजाब