Naukri Study Materials
It is not an official website.
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 23 October 2021
Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस' कब मनाया गया है ?
A) 21 अक्टूबर
B) 20 अक्टूबर
C) 22 अक्टूबर
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) 22 अक्टूबर
Q.2. हाल ही में किस देश ने अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण कोरिया
C) दक्षिण अफ्रीका
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) दक्षिण कोरिया
Q.3. हाल ही में केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है?
A) 05%
B) 03%
C) 04%
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) 03%
Q.4. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कब तक 35000 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण के निर्यात का लक्ष्य रखा है ?
A) 2035
B) 2030
C) 2025
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) 2025
0.5. हाल ही में खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
A) न्यूजीलैंड
B) रूस
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) रूस
Q.6. हाल ही में जारी ‘वैश्विक पेंशन सूचकांक 2021' में अपना देश भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
A) 40
B) 43
C) 32
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: A) 40
Q.7. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को चिंता के देश' की सूची में शामिल किया है ?
A) सूडान
B) मोरक्को
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) भारत
Q.8. हाल ही में इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड' के MD कौन बने हैं ?
A) नवरंग सैनी
B) आलोक मिश्रा
C) नवनीत नाकरा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) आलोक मिश्रा
Q.9. हाल ही में मिस इंटरनेशनल वर्ल्ड 2021 का खिताब किसने जीता है ?
A) तमन्ना पॉल
B) गेल्सिन्या बरीवा
C) डॉ अक्षता प्रभु
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) डॉ अक्षता प्रभु
Q.10. हाल ही में किस राज्य के कारागार विभाग ने 'माय नेशन स्टाल' लगाया है ?
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) तेलंगाना
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) तेलंगाना
Q.11. हाल ही में वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के रूल ऑफ़ लॉ इंडेक्स 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
A) 102वें
B) 113वें
C) 79वें
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) 79वें
Q.12. हाल ही में जारी FIFA रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
A) फ्रांस
B) बेल्जियम
C) ब्राजील
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) बेल्जियम
Q.13. हाल ही में किस कंपनी के CEO अमर नागरम ने इस्तीफा दिया है ?
A) Ajio
B) Meesho
C) Myntra
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) Myntra
Q.14. हाल ही में कौनसा देश लगातार तीसरे साल भी FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका है ?
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) बांग्लादेश
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: B) पाकिस्तान
Q.15. हाल ही में किस देश के माउंट एसो ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ है?
A) रूस
B) इंडोनेशिया
C) जापान
D) इनमें से कोई नहीं
ANS: C) जापान