Naukri Study Materials
CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 24 September 2021
(1) विश्व राइनो दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 20 सिंतबर
B) 21 सिंतबर
C) 22 सिंतबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 22 सिंतबर
(2) सना रामचंद गुलवानी किस देश की पहली हिन्दू महिला सिविल सेवक बनी है ?
A) ईरान
B) पाकिस्तान
C) बांग्लादेश
D) इनमे से कोई नही
Ans : पाकिस्तान
(3) किस देश की जुड़वा बहने दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित सामान जुड़वा बनी है ?
A) फ्रांस
B) जापान
C) जर्मनी
D) इनमे से कोई नही ,
Ans :- जापान
(4) SAARC देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ होने वाली थी जो रद्द होगयी है ?
A) फ्रांस
B) न्यूयॉर्क
C) इंग्लैंड
D) इनमे से कोई नही
Ans :- न्यूयॉर्क
(5) किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है ?
A) अफगानिस्तान
B) बांग्लादेश
C) पाकिस्तान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अफ़ग़ानि
(6) किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है ?
A) हरियाणा
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- उत्तर प्रदेश
(7) किस देश का फ्लोरेन्स विश्वविद्यालय कॉफ़ी में स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करेगा ?
A) चीन
B) इटली
C) भारत
D) इनमे से कोई नही
Ans :- इटली
(8) किस राज्य के कोवलम समुंदर तट को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट मिला है ?
A) तमिलनाडु
B) सिक्किम
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तमिलनाडु
(9) नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
A) संजय मिश्रा
B) वी आर चौधरी
C) राजीव बंसल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- राजीव बंसल
(10) ADB ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की विकाश दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगया है ?
A) 10 %
B) 8.4 %
C) 10.2 %
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 10 %
(11) किस देश ने नाटो के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया है ?
A) चीन
B) ईरान
C) यूक्रेन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- यूक्रेन
(12) नार्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब किसने जीता है ?
A) डी गुकेश
B) इंदु मल्होत्रा
C) गीता समोता
D) इनमे से कोई नही
Ans :- डी गुकेश
(13) हिमालयन फ़िल्म फेस्टिवल 2021 का पहला संस्करण कहाँ आयोजित होगा ?
A) लदाख
B) जम्मू कश्मीर
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही
Ans :- लदाख
(14) योगेश्वर सांगवान को किस देश मे भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A) म्यामार
B) नेपाल
C) पराग्वे
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पराग्वे
(15) किस राज्य के “चायगाँव ” में एक चाय पार्क स्थपित किया जा रहा है ?
A) मणिपुर
B) त्रिपुरा
C) असम
D) इनमे से कोई नही
Ans :- असम