Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 26 September 2021




(1) UN खाद्य एजेंसी के अनुसार किस देश मे 16 मिलियन लोग भुखमरी की ओर बढ़ रहे है ?

A) इराक
B) अफ़ग़ानिस्तान
C) यमन
D) इनमे से कोई नही

Ans :- यमन

(2) केंद्र सरकार ने शोध को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थानों का पेटेंट शुल्क कितने प्रतिशत तक घटा दिया है ?

A) 50%
B) 80%
C) 60%
D) इनमे से कोई नही

Ans : 80%

(3) किस राज्य परशुराम कुंड के विकाश की नींव रखी गयी है ?

A) असम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अरुणाचल प्रदेश

(4) किसने एक ऑडियोबुक जंगल मामा जारी की है ?

A) श्रीधर पटेल
B) अजित जोशी
C) अमिताभ घोष
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमिताभ घोष

(5) किसने चन्द्रमा के दक्षिणी धुर्व पर एक क्रेटर का नाम आक्रटिक खोजकर्ता मैथ्यू हेंसन के नाम पर रखा है ?

A) NASA
B) अंतराष्ट्रीय खगोलीय संघ
C) ISRO
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अंतराष्ट्रीय खगोलीय संघ

(6) किस राज्य के पूर्व पुलिस कमिश्नर वाईएस डडवाल का निधन हुआ है ?

A) दिल्ली
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- दिल्ली

(7) किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन को ग्लोबल हेल्थ फाइनेंसिंग के लिए WHO का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

A) UK
B) इटली
C) उज्बेकिस्तान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- UK

(8) जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी कोंन करेगा ?

A) हरियाणा
B) ओडिशा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(9) अग्नि 5 मिसाइल का यूजर ट्रायल कहाँ किया जाएगा ?

A) राजस्थान
B) आंध्र प्रदेश
C) ओडिशा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(10) किसकी नई किताब "400 डेज़ "" का ट्रेलर जारी किया गया है ?

A) चेतन भगत
B) रस्किन बांड
C) अमिताभ घोष
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चेतन भगत

(11) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अगर नीति 2021 का अनावरण किया है ?

A) मणिपुर
B) नागालैंड
C) त्रिपुरा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- त्रिपुरा

(12) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

A) शुभंकर गर्ग
B) अवीक सरकार
C) अमर्त्य गोयल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अवीक सरकार

(13) दुनिया के सबसे ऊंचे EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन हुआ है ?

A) लदाख
B) जम्मू कश्मीर
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हिमाचल प्रदेश

(14) KVIC ने कहां ओडिशा का पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है ?

A) पूरी
B) कटक
C) भुवनेश्वर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भुवनेश्वर

(15) किस राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 11 % कर दिया है ?

A) मणिपुर
B) त्रिपुरा
C) उत्तराखंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड