Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 27 September 2021




(1) विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 24 सितंबर
B) 23 सितंबर
C) 25 सितंबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 25 सितंबर

(2) पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कहाँ हुआ है ?
A) भोपाल
B) नई दिल्ली
C) भुवनेश्वर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नई दिल्ली

(3) भारत के पहले अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
A) असम
B) जयपुर
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जयपुर

(4) तटरक्षक बल के ” अतिरिक्त महानिदेशक ” कौन नियुक्त हुए है ?
A) श्रीधर पटेल
B) वीरेन्द्र सिंह पठानिया
C) अमिताभ घोष
D) इनमे से कोई नही

Ans :- वीरेन्द्र सिंह पठानिया

(5) कमला भसीन का निधन हुआ है वो कौन थी ?
A) गायिका
B) लेखिका
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लेखिका

(6) इक़बाल प्रीत सिंह सहोता को किस राज्य के DGP का अतिरिक्त प्रभार मिला है ?
A) दिल्ली
B) पंजाब
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पंजाब

(7) डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स में कौन शिर्ष पर रहा है ?
A) फिनलैंड
B) इटली
C) डेनमार्क
D) इनमे से कोई नही

Ans :- डेनमार्क

(8) किस राज्य के राज्यपाल ने कपिल पठारे को बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया है ?
A) हरियाणा
B) ओडिशा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- महाराष्ट्र

(9) राज्य मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ कहाँ हुआ है ?
A) राजस्थान
B) आंध्र प्रदेश
C) कोहिमा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कोहिमा

(10) किसकी नई किताब ” द फ़्रैक्चर्ड हिमालय ” नामक पुस्तक लिखी है ?
A) चेतन भगत
B) रस्किन बांड
C) निरुपमा राव
D) इनमे से कोई नही

Ans :- निरुपमा राव

(11) रतन चक्रवर्ती को किस राज्य की विधानसभा का नया अध्य्क्ष चुना गया है ?
A) मणिपुर
B) नागालैंड
C) त्रिपुरा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- त्रिपुरा

(12) किसने ” हाउ द चाइनीज़ नेगोशिएट विद इंडिया ” नामक पुस्तक लिखी है ?
A) शुभंकर गर्ग
B) विजय गोखले
C) अमर्त्य गोयल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विजय गोखले

(13) HPCL ने ईंधन भुगतान के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है ?
A) यस बैंक
B) HDFC बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ICICI बैंक

(14) भारतीय सेना कहाँ ” विजय सांस्कृतिक महोत्सव ” आयोजित करेगी ?
A) कोलकाता
B) कटक
C) भुवनेश्वर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कोलकाता

(15) भारत ने किस देश के लिए छोटे उपग्रहों के सयुंक्त विकाश का समझौता किया है ?
A) नेपाल
B) श्री लंका
C) भूटान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भूटान