Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 28 September 2021




(1) विश्व नदी दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 24 सितंबर
B) 26 सितंबर
C) 25 सितंबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 26 सितंबर

(2) किस राज्य की सोजत मेहंदी को GI टैग मिला है ?
A) भोपाल
B) नई दिल्ली
C) राजस्थान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(3) किस मंत्रालय ने देश भर में ” एक पहल ” अभियान शुरू किया है ?
A) शिक्षा मंत्रालय
B) कानून और न्याय मंत्रालय
C) वित्त मंत्रालय
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कानून और न्याय मंत्रालय

(4) सेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर किसे नियुक्त किया गया है ?
A) के खंडूरी
B) वीरेन्द्र सिंह पठानिया
C) अमिताभ घोष
D) इनमे से कोई नही

Ans :- के खंडूरी

(5) किस राज्य सरकार ने समर्पण पोर्टल की सुरुवात की है ?
A) ओडिशा
B) हरियाणा
C) महराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- हरियाणा

(6) भारत का सबसे बड़ा पामेटम कहाँ बना है ?
A) उत्तराखंड
B) पंजाब
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(7) भारत और किस देश ने हाइड्रोजन ओर जैव ईंधन पर टास्क फोर्स का शुभारंभ किया है ?
A) फिनलैंड
B) इटली
C) अमेरिका
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अमेरिका

(8) किस राज्य में टिहरी बांध को पहली बार पूरी क्षमता प्राप्त हुई है ?
A) उत्तराखंड
B) ओडिशा
C) महाराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(9) कोनसी राज्य सरकार उपराष्ट्रपति को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगी ?
A) राजस्थान
B) आंध्र प्रदेश
C) असम
D) इनमे से कोई नही

Ans :- असम

(10) अनुराग ठाकुर ने कहाँ दूरदर्शन ओर आकाशवाणी के लिए ट्रांसमीटर संचालन की सुरुवात की है ?
A) लदाख
B) सिक्किम
C) मणिपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लदाख

(11) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए डिजिटल नशामुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है ?
A) मणिपुर
B) नागालैंड
C) केरल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- केरल

(12) किसने ” द बैटल ऑफ रेजांग लॉ ” नामक पुस्तक लिखी है ?
A) शुभंकर गर्ग
B) कुलप्रीत यादव
C) अमर्त्य गोयल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कुलप्रीत यादव

(13) एशियामनी द्वारा किये गए सर्वे में मोस्ट आउट स्टैंडिंग कंपनी इन इंडिया किसे चुना गया है ?
A) यस बैंक
B) HDFC बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- HDFC बैंक

(14) CBSE और किस IIT ने मिलकर ऑनलाइन एकलव्य शुरू करने का निर्णय लिया है ?
A) IIT दिल्ली
B) IIT गांधीनगर
C) IIT कानपुर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- IIT गांधीनगर

(15) किस राज्य के कुकुंबर को GI टैग प्राप्त हुआ है ?
A) मणिपुर
B) त्रिपुरा
C) नागालैंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नागालैंड