Naukri Study Materials

Naukri Study Materials

CURRENT AFFAIRS ( हिंदी माध्यम ) 29 September 2021




(1) विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 24 सितंबर
B) 27 सितंबर
C) 25 सितंबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 27 सितंबर

(2) ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुई है ?
A) भोपाल
B) नई दिल्ली
C) पेरू
D) इनमे से कोई नही

Ans :- पेरू

(3) ” देखो मेरी दिल्ली ” मोबाइल एप किसने लॉन्च की है ?
A) मनीष सिसोदिया
B) अरविंद केजरीवाल
C) अनिल बैजल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अरविंद केजरीवाल

(4) NCC के 34वे महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?
A) के खंडूरी
B) जनरल गुरबीरपाल सिंह
C) अमिताभ घोष
D) इनमे से कोई नही

Ans :- जनरल गुरबीरपाल सिंह

(5) बुनकर सेवा एवं डिजाइन संसाधन केंद्र की स्थापना कहाँ की जाएगी ?
A) ओडिशा
B) कुल्लू
C) महराष्ट्र
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कुल्लू

(6) इंटरनेशनल ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में विष्णु शिवराज पांडियन ने कौनसा पदक जीता है ?
A) कांस्य
B) स्वर्ण
C) रजत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कांस्य

(7) भारतीय नोसेना ने किस देश के रॉयल नेवी के साथ समझौता किया है ?
A) फिनलैंड
B) इटली
C) ओमान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओमान

(8) सबसे तेज़ सोलो साइक्लिंग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
A) शुभंकर गर्ग
B) श्रीपद श्रीराम
C) अमर्त्य गोयल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- श्रीपद श्रीराम

(9) पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला स्टेशन कौनसा बना है ?
A) मथुरा जंक्शन
B) इलाहाबाद जंक्शन
C) चेन्नई सेंट्रल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चेन्नई सेंट्रल

(10) T20 प्ररूप में 10000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है ?
A) विराट कोहली
B) शिखर धवन
C) रोहित शर्मा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- विराट कोहली

(11) आकाश प्राइम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ हुआ है ?
A) मणिपुर
B) ओडिशा
C) केरल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- ओडिशा

(12) ऑडिट ब्यूरो ऑफ सुरकुलशन के प्रमुख कोन चुने गए है ?
A) शुभंकर गर्ग
B) देबब्रत मुखर्जी
C) अमर्त्य गोयल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- देबब्रत मुखर्जी

(13) RBI ने किस बैंक पर 02 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगया है ?
A) RBL बैंक
B) HDFC बैंक
C) ICICI बैंक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- RBL बैंक

(14) रूसी ग्रा प्री 2021 किसने जीती है ?
A) मैक्स बस्र्टपन
B) लुइस हैमिल्टन
C) वोल्टेरी बोट्स
D) इनमे से कोई नही

Ans :- लुइस हैमिल्टन

(15) UAE के दूसरे सबसे बड़े व्यापार भागीदार के रूप में कौन उभरा है ?
A) बांग्लादेश
B) श्री लंका
C) भारत
D) इनमे से कोई नही

Ans :- भारत