Naukri Study Materials
CURRENT AFFAIRS हिंदी माध्यम (17-JULY-2024)
[1] जुलाई 2024 में चर्चा में रहे नासा के 'चापिया प्रोजेक्ट' का संबंध किससे है?
(a) बुध ग्रह
(b) चंद्रमा ग्रह
(c) मंगल ग्रह
(d) शनि ग्रह
Ans: (c) मंगल ग्रह
[2] जुलाई 2024 में चौथी बार राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले 'पॉल कागमे' का संबंध किससे है?
(a) युगांडा
(b) रवांडा
(c) जिबूती
(d) सोमालिया
Ans: (b) रवांडा
[3] जुलाई 2024 में एशियाई हाथी को हर्पीज वायरस के लिए दुनिया का पहला टीका कहाँ लगाया गया है?
(a) यूएसए
(b) मलेशिया
(c) भारत
(d) थाईलैंड
Ans: (a) यूएसए
[4] जुलाई 2024 में यूएसए ने वर्ष 2026 से किस देश में लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करने की घोषणा की है?
(a) फिनलैंड
(b) स्वीडन
(c) जर्मनी
(d) पोलैंड
Ans: (c) जर्मनी
[5] जुलाई 2024 में 45वां अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (कॉस्पर) का वैश्विक सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) ग्रीस
(c) इटली
(d) फ्रांस
Ans: (a) दक्षिण कोरिया
[6] जुलाई 2024 में दुनिया की पहली 3डी प्रिंटेड इलेक्ट्रिक एब्रा का परीक्षण कहाँ प्रारंभ हुआ है?
(a) यूएई
(b) सऊदी अरब
(c) तुर्किए
(d) ओमान
Ans: (a) यूएई
[7] जुलाई 2024 में यूएसए के 'पैट टिलमैन अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सुदर्शन पटनायक
(b) प्रिंस हैरी
(c) रोशनी नादर
(d) जेनी एर्पेनबेक
Ans: (b) प्रिंस हैरी
[8] जुलाई 2024 में 'एक वैज्ञानिक, एक उत्पाद' योजना किसने प्रारंभ की है?
(a) इसरो
(b) आईआईटी मद्रास
(c) डीआरडीओ
(d) आईसीएआर
Ans: (d) आईसीएआर
[9] जुलाई 2024 में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा अरब सागर में खोजी गयी 'स्क्वैलस हिमा' की नई प्रजाति का संबंध किससे है?
(a) मकड़ी
(b) ईल मछली
(c) तितली
(d) डॉगफ़िश शार्क
Ans: (d) डॉगफ़िश शार्क
[10] जुलाई 2024 में 'सिद्ध' पोर्टल किसने लॉन्च किया है?
(a) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
(b) आयुष मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
Ans: (a) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय